Monday 8 October 2018

Homework for Grade 6 as on 08/10/2018


Subject: Science
Complete the revision   worksheet – 1 on Major internal organs that is given in class and submit the same on 9-10-18.    



Subject: Urdu
Solve the worksheet given in the class.



Subject: Hindi
 1. अवतरण के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
चूहा कूदता-फाँदता दुकान से बाहर निकल गया। वह सड़क पर शान से चल रहा था कि उसकी नजर एक छोटी-सी दुकान पर पड़ी जहाँ सुनहरे और रूपहले सितारे बिक रहे थे। अंदर जा कर वह इधर-उधर उछलने-कूदने लगा। दुकानदार ने कहा- अरे चल यहाँ से। तू यहाँ क्या करने आया है? चूहे ने कहा- मैं अपनी टोपी के लिए सुनहरे और रूपहले सितारे खरीदने आया हूँ। दुकानदार ने कहा- भाग यहाँ से। मुझे बेवकूफ़ बनाने की कोशिश कर। एक चूहे को सितारों से क्या मतलब? तुम मुझे सितारे बेचोगे या नहीं?- चूहे ने गुस्से से पूछा। नहीं, नहीं, नहीं, मैं तुम्हें सितारे नहीं बेचूँगा- दुकानदार ने कहा।
प्रश्नचूहा कूदता-फाँदता कहाँ निकल गया ?
प्रश्नसड़क पर चलते हुए चूहे की नज़र किसपर पड़ी ?
प्रश्नदुकान पर क्या बिक रहे थे ?
प्रश्नदुकानदार ने क्या कहा ?
प्रश्नचूहे ने गुस्से से क्या पूछा ?